scorecardresearch

Wolf Attack: वन विभाग के काबू में नहीं आ रहे भेड़िये, हमला अब भी जारी.. 30 वर्षीय लड़की की हुई मौत

बहराइच में वन विभाग दावा कर रहा है कि 6 खूनी भेड़िए में से 4 उनकी गिरफ्त में आ चुके हैं. लेकिन बाकी बचे 2 भेड़ियों ने पूरे इलाके में तहलका मचा रखा है. ये लगातार न केवल हमला कर रहे हैं बल्कि उनके हमले का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. इन वजहों से ऑपरेशन भेड़िया सवालों के घेरे में आ गया है. लेकिन गांव वालों का कहना कहना है कि भेडियों की संख्या उससे ज्यादा है जितना वन विभाग की टीम बता रही है.