scorecardresearch

Obstructive Sleep Apnea: झटके से खुल जाती है आपकी नींद? जानें OSA पर क्या कहती है AIIMS की रिपोर्ट

जब हम सोते हैं तो हमारा दिमाग भी आराम करता है.लेकिन नींद में अगर सांस की नली कुछ देर के लिए बंद हो जाए तो दिमाग को जागना पड़ता है. इसका पता तो नहीं चलता लेकिन असर ये होता है कि क्वालिटी की नींद नहीं मिलती. इस समस्या को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया कहते हैं. आम तौर पर लोग ऑब्सट्रक्टिव स्लीम एपनिया यानी OSA के बारे में ज्यादा नहीं जानते. इसी पर एम्स की चौंकाने वाली स्टडी सामने आई है. इसके मुताबिक देश के करीब 11 फीसदी लोग ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया यानी OSA के शिकार हैं. जानें और भी खबरें.

study of AIIMS has come out on Obstructive Sleep Apnea, where 11 percent people of the country are victims of this disorder.