scorecardresearch

Saryu तट से Ram Mandir तक पहुंचने के लिए बनेगा भ्रमण पथ, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

रामलला के विराजमान होने से पहले अयोध्या के कायाकल्प की तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंदिर निर्माण से लेकर श्रद्धालुओं की सहूलियतों तक के लिहाज़ से तेज़ी से काम हो रहा है. इसी कड़ी में अब सरयू तट से सीधे रामजन्मभूमि मंदिर तक पहुंचने के लिए भ्रमण पथ बनने जा रहा है. बिल्कुल काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर अब श्रद्धालुओं को सरयू तट में स्नान के बाद सीधे मंदिर में रामलला के दर्शन का लाभ मिलेगा. इस नए पथ के निर्माण से न केवल श्रद्धालुओं को भीड़ से राहत मिलेगी बल्कि समय की भी बचत होगी.

Before the enthronement of Ram Lalla, preparations for the rejuvenation of Ayodhya are going on in full swing. From the construction of the temple to the facilities for the devotees, work is going on at a fast pace.