scorecardresearch

दिल्ली में Aam Aadmi Party ने शुरू किया डोर टू डोर कैंपेन, देखें देशभर की और भी खबरें

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया है जिसमें वो घर-घर जाकर लोगों से पूछेगी कि शराब घोटाले के आरोप में अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें जेल जाने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये या पद पर बने रहकर जेल से सरकार चलानी चाहिये...ये हस्ताक्षर अभियान 20 तारीख तक चलेगा इसके बाद 21 से 24 तारीख तक चौक चौराहों पर जनसंवाद किया जाएगा..और फिर ये सारी रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी.

In Delhi, Aam Aadmi Party has started a door to door campaign in which it will go door to door asking people whether Chief Minister Arvind Kejriwal is arrested on liquor scam charges, then he should resign from his post before going to jail or The government should be run from jail while remaining in office.