scorecardresearch

Happy Birthday Ramanujan: महज 32 साल के जीवन में दुनिया को गणित सिखाने वाला शख्स, देखें

Birthday Ramanujan: आज श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन है. आज के दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनका जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था. सिर्फ 32 साल की जिंदगी पाने वाले रामानुजन ने कम समय में ही कुछ ऐसा काम कर दिया कि उनका नाम गणितीय इतिहास में अमर हो गया. श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिभा के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए भारत सरकार ने उनकी 125वीं जयंती के मौके पर साल 2012 को ‘राष्ट्रीय गणित वर्ष’ के रूप में मनाया था. इसी साल तय हुआ कि अब हर साल उनके जन्मदिन 22 दिसंबर को 'राष्ट्रीय गणित दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. इस Video में जानें रामानुजन के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें.

Birthday Ramanujan: India is celebrating the birthday of legendary mathematician Srinivasa Ramanujan today. The day is celebrated as National Mathematics Day. Watch this video to know interesting facts about the legendary mathematician.