अपहरण की ऐसी कहानी की जो सिर्फ हैरान करने वाली ही नहीं बल्कि सावधान करने वाली भी है. मशहूर एक्टर मुश्ताक खान को कुछ दिनों पहले बिजनौर में अगवा कर लिया गया था. मौका पाकर मुश्ताक भाग निकले लेकिन उन्होंने अगवा होने की जो पूरी कहानी बताई वो वाकई चौंकाने वाली है. कुछ दिनों पहले कॉमेडियन सुनील पाल के साथ भी ऐसी ही वारदात हुई थी. सवाल उठता है क्या कोई गिरोह पूरी तैयारी के साथ एक्टर्स को निशाना बना रहा है.