scorecardresearch

Aditya L1 Mission: अंतरिक्ष से आदित्य L1 ने भेजी सूरज की पहली तस्वीर, ISRO ने की जारी

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-वन की कामयाबी भी दुनिया को आश्चर्यचकित कर रही है. भारत की स्पेस एजेंसी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानि इसरो ने बताया कि सोलर मिशन आदित्य एल वन ने सूरज की पहली फोटो भेजी है. 200 से 400 नैनोमीटर वेवलेंथ की सभी तस्वीरों में सूरज 11 अलग-अलग रंगों में दिखाई दे रहा है. देखिए रंग रंगीले सूरज की ये तस्वीरें इस रिपोर्ट के जरिए

After the success of Chandrayaan-3, the success of India's first Sun mission Aditya L-One is also surprising the world. India's space agency Indian Space Research Organization (ISRO) said that the solar mission Aditya L One has sent the first photo of the Sun.