scorecardresearch

Indian Navy के नए प्रमुख बने एडमिरल Dinesh Kumar Tripathi, कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं... जानें उनके बारे में

भारतीय नौसेना के 26वें नौसेना प्रमुख के तौर पर वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पदभार संभाल लिया है. दिनेश कुमार त्रिपाठी 1 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 40 साल का लंबा करियर रहा है. पदभार संभालने के बाद एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि उनका पूरा जोर नौसेना में नई तकनीक शामिल कर इसे आत्मनिर्भर बनाने पर रहेगा.

Vice Admiral Dinesh Kumar Tripathi has taken charge as the 26th Chief of Naval Staff of the Indian Navy. Dinesh Kumar Tripathi joined the Indian Navy on 1 July 1985. Vice Admiral Tripathi, a communications and electronic warfare expert, has had a long career spanning nearly 40 years.