scorecardresearch

Haryana के झज्जर में बनकर तैयार हुआ Cancer अस्पताल, सिर्फ 750 रुपए में पूरा इलाज

हरियाणा के झज्जर में एक ऐसा कैंसर अस्पताल बनकर तैयार है जहां मरीजों को किफायती लेकिन हाईटेक इलाज मुहैया कराया जा रहा है. ये नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट दिल्ली एम्स की एक शाखा है लेकिन पूरी तरह कैंसर को समर्पित है. यहां महज कुछ रुपयों में टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक किया जा रहा है.

A cancer hospital is ready in Jhajjar, Haryana where affordable but hi-tech treatment is being provided to the patients. This National Cancer Institute Delhi is a branch of AIIMS but is completely dedicated to cancer. Here everything from testing to treatment is being done in just a few rupees.