Kailash Mansarovar Yatra Update: बात कैलाश मानसरोवर यात्रा की. खबर है कि वो जल्द ही शुरू हो सकती है. दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. जिसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने पर सहमति बनी. आपको बता दें कि चीन ने पिछले पांच सालों से कैलाश मानसरोवर यात्रा भारतीयों के लिए बंद कर रखी है. लेकिन नए साल में इस यात्रा के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है.