भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ गई है. कल सतह से सतह तक वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया.इस मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया. मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर है.ये मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने की क्षमता से लैस है और आवाज की गति से 24 गुना तेज रफ्तार से हमला करने में सक्षम है.इसकी जद में चीन और पाकिस्तान सहित पूरा एशिया आएगा. अग्नि-5 का यह आठवां टेस्ट था।
Nuclear-capable Agni-5 missile with 5000 km range successfully launched from APJ Abdul Kalam Island. Agni 5, a surface ballistic missile capable of striking targets at ranges up to 5,000 kilometers. Watch the video to know more. Watch the video to know more.