scorecardresearch

Ahmedabad: रक्तदान में डॉक्टर सरैया का योगदान, 62 की उम्र में 175 वीं बार किया रक्तदान

रक्तदान को लेकर जागरूकता से इसके प्रति लोगों की हिचक बहुत कम हो गई है. लोग ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब जागरूकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से बचते थे. उस वक्त में भी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हेमंत सरैया जैसे लोग खुशी-खुशी ब्लड डोनेट करने आगे आते थे.

Due to awareness about blood donation, people's hesitation towards it has reduced a lot. People come forward to donate blood, but there was a time when people avoided donating blood due to lack of awareness.