scorecardresearch

Ahmedabad Cool Bus Stop: गुजरात की गर्मी से निपटने का नायाब तरीका, देखिए अहमदाबाद का 'कूल बस स्टॉप'

Ahmedabad Cool Bus Stop: मार्च महीने की शुरुआत से ही गुजरात में मौसम का अनोखा स्वरूप देखने को मिल रहा है. बढ़ती गर्मी अहमदाबाद के हालात खुद बयां कर रही है. दोपहरी में सड़के सुनसान है, लोगों की आवाजाही ना के बराबर है. ऐसे में तेज धूप की वजह से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. अब सवाल है कि इस हीट को बीट कैसे करें. जिसके लिए अहमदाबाद में एक नायाब शुरुआत की गई है. अगर आप बस से ट्रैवल करते हैं... तो इसका आनंद आप उठा सकते हैं. यहां बस स्टॉप को कूल-कूल रखने के लिए कई अनोेखे प्रयोग किए गए हैं. आप भी देखिए.