अब बात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की... जिसकी मदद से खेती करना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. दरअसल हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने महाराष्ट्र के बारामती की रहने वाली 56 साल की किसान सीमा चव्हान का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो गन्ने की खेती में AI के इस्तेमाल का अपना अनुभव बता रही हैं. सीमा का कहना है कि जब से उन्होंने खेती किसानी में AI का इस्तेमाल शुरु किया है. उनकी खेती की लागत में 30 फीसदी की कमी आई है. जबकि फसलों का 30-40 फीसदी उत्पादन भी बढ़ा है.