अक्सर फिल्मों में हमने देखा है कि किस तरह तकनीक की मदद से युद्ध को लड़ा जाता था. फिक्शन में लड़ाई में रोबोट का इस्तेमाल किया जाता था. अब जंग के मैदान में ऐसी मशीनों को उतारा जाएगा तो बिना थके हर परिस्थिति में लड़ती रहेंगी. आने वाले समय में युद्ध भूमि पर सैनिकों से ज्यादा रोबोट दिखाई देने वाले हैं.