scorecardresearch

Indian Air Force: आसमानी सरहदों के 'संकटमोचक' हैं आईएएफ के जंबो जेट्स, जानिए क्या है खासियत

किसी भी वायुसेना के लिए जितने जरूर उसके फाइटर जेट्स और अटैक हेलिकॉप्टर होते हैं उतने ही जरूरी उसके एयरलिफ्ट एयरक्राफ्ट और ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर होते हैं. किसी भी विपरित परिस्थितियों में या दुर्गम पहाड़ियों पर या फिर आपात स्थिति में मदद पहुंचानी हो फिर सामान का आदान-प्रदान करना हो तो ये अपने मुश्किल मिशन तक आसानी से पहुंच जाता है.

For any Air Force, its airlift aircraft and transport helicopters are as important as its fighter jets and attack helicopters. In any adverse conditions or on inaccessible hills or in case of emergency, if you have to provide help or exchange goods, then it can easily reach its difficult mission.