अमेरिका में 5G की दस्तक हवाई उड़ानों के लिए जी का जंजाल बन गई है. आलम ये है कि भारत समेत दुनिया की कई एयरलाइंस ने अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर रही हैं. विमान कंपनियों ने बाकायदा चेतावनी जारी की है कि 5G फोन सेवा के सिग्लन्स फ्लाइट्स के नैविगेशन सिस्टम में रुकावट पैदा कर सकते हैं और ये विमान सेवा के लिए घातक साबित हो सकता है. दरअसल हाल ही में अमेरिका में वेरिज़ोन और एटीएंडटी की 5G मोबाइल फोन सेवाएं शुरू हुई हैं. देखें पूरी खबर.
In the last few days, Air India and several airlines of other nations have cancelled some flights to the US citing 5G services. Watch this report to understand the complete issue.