scorecardresearch

Airbus Restaurant: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर खुला एयरबस रेस्टोरेंट, एयर इंडिया के विमान को किया रेनोवेट

इन तस्वीरों को देखकर अगर आप सोच रहे हैं कि ये कोई एयरपोर्ट है जहां एयर इंडिया का 737 विमान उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ा है तो आपको बता दें कि ये महज एक खूबसूरत धोखा है. अगर आपका मन हवाई जहाज के अंदर बैठकर परिवार समेत लंच या डिनर करने का है, लेकिन आप हवाई जहाज का सफर नहीं करना चाह रहे हैं, तो परेशान होने की बात नहीं है. क्योंकि अब बिना फ्लाइट का टिकट लिए आप इसका आनंद ले सकते हैं.

This Airbus restaurant is located on the Delhi-Meerut Expressway near Didwali village, about 8 km from Dasna on the expressway. Which has been prepared in the old aircraft of Air India. You can have lunch or dinner sitting in it.