scorecardresearch

अजमेर सेंट्रल जेल की शानदार पहल, कैदियों के मनोरंजन के लिए शुरू किया रेडियो स्टेशन

अजमेर सेंट्रल जेल ने शानदार पहल की है. प्रशासन ने जेल के कैदियों के मनोरंजन के लिए अपना रेडियो स्टेशन जेलवाणी शुरू किया है. इस रेडियो से कैदी ना सिर्फ फरमाइशी गीत जैसे कार्यक्रम सुन सकेंगे बल्कि खुद भी गीत, गजल गा सकेंगे. कविता पाठ कर सकेंगे. देश दुनिया में क्या कुछ चल रहा है. उसकी जानकारी भी अब जेलवाणी उन्हें देगा.

Ajmer Central Jail has taken a great initiative. The administration has started its own radio station Jailvani for the entertainment of the jail inmates. Through this radio, the prisoners will not only be able to listen to programs like Farmaishi Geet, but will also be able to sing songs and ghazals themselves. Will be able to recite poetry. What is going on in the country and the world. Jailwani will also give his information to them.