scorecardresearch

Alexa: हर कोई हैरान! जानें तकनीक का सहारा ले कैसे इस छोट्टी सी बच्ची ने बंदरों से बचाई अपनी और भांजी की जान

यूपी की रहने वाली महज 13 साल की निकिता इन दिनों सुर्खियों में हैं. जी हां, इतनी छोटी उम्र में भी निकिता ने बड़ी सूझबूझ से तकनीक का इस्तेमाल करके एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. निकिता ने घर में रखे एलेक्सा डिवाइस से अचानक हुए बंदरों के हमलों को नाकाम कर दिया. यूपी के बस्ती में आवास विकास कॉलोनी में निकिता अपनी 15 महीने की भांजी वमिका के साथ सोफे पर खेल रही थी. इसी दौरान बंदरों का झुंड खुले दरवाजे से घर में घुस आया. वामिका बंदरों से डरकर रोने लगी. तभी निकिता को एलेक्सा का खयाल आया. उसने उसे कुत्ते की आवाज निकालने की वॉयस कमांड दी और फिर सबकुछ काबू में आ गया. आनंद महिंद्रा भी निकिता के मुरीद हो गए हैं.

Anand Mahindra has also become convinced of the wisdom of 13 year old Nikita, resident of Basti district of Uttar Pradesh. Actually, with the help of Alexa device, Nikita not only drove away the monkey from his house but also saved his 15-month-old niece with his wisdom.