scorecardresearch

अब आधार से जुड़ेगा वोटर आईडी कार्ड, जानें आगे क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

आधार कार्ड को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के मसौदे यानी ड्राफ्ट को कैबिनेट ने मंजरी दे दी है. दोनों कार्डों के लिंक होने से फायदा ये होगा कि चुनाव में फर्जीवाड़ा खत्म हो जाएगा. नए ड्राफ्ट के मुताबिक वोटर आईडी कार्ड अब आधार से लिंक होगा. इसके बाद एक वोटर का नाम एक ही जगह वोटर लिस्ट में हो सकेगा. यानी एक शख्स केवल एक जगह ही अपना वोट दे पाएगा. हालांकि दोनों कार्ड को लिंक करना अनिवार्य नहीं होगा, यानी स्वैच्छिक होगा. देखें पूरी खबर.

The government is now planning to link voter ID with Aadhaar card to prevent duplicate entries in the electoral process. However, the linking of both the cards will not be mandatory, it will be voluntary. Watch this video to know more.