scorecardresearch

ड्रोन हमलों से निपटने के लिए DRDO ने तैयार किया ये सिस्टम, देखें कैसे करता है काम

जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है देश के सामने सुरक्षा की चुनौतियां भी बड़ी होती जा रही हैं. देश एक तरफ ड्रोन की आसमानी ताकत बढ़ाने में जुटा है तो दूसरी तरफ दुश्मनों के ड्रोन हमले से निपटने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. देश को ड्रोन के खतरे से महफूज रखने के लिए डीआरडीओ ने एक बेहद कारगर एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार किया. इस सिस्टम को डीआरडीओ ने नाम दिया है D4 Anti-Drone System.

DRDO has developed a anti-drone system that will detect and destroy foreign drones that pose security threat to the country.