scorecardresearch

Mumbai Nagpur Samradhhi Expressway: खुलने वाला है मुंबई-समृद्धि एक्सप्रेस-वे! आखिरी चरण का काम जोरों पर, जानें कितना लंबा है ये रूट

मुंबई को नागपुर से जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg Highway) के चौथे और आखिरी चरण का काम जोरों पर चल रहा है. मुंबई से नागपुर (Samruddhi Mahamarg Mumbai Nagpur) की दूरी कुछ घंटों में सिमटाने वाले इस 'समृद्धि महामार्ग' प्रोजेक्ट पर काम काफी तेजी से जारी है जिसके जल्द पूरा होने की पूरी उम्मीद है. ये पूरा मार्ग 701 किलोमीटर लंबा है जिसमें से 625 किलोमीटर का रास्ता ट्रॉपिकली खोला जा रहा है और आगे के 76 किलोमीटर दायरे को बनाने का काम जोरों पर है.