scorecardresearch

Varanasi: भक्तों के साथ भगवान भी हुए गर्मी से परेशान, वाराणसी के मंदिरों में लगे AC और कूलर

गर्मी का सितम वाराणसी में सातवें आसमान पर है और लगातार ऊंचाइयों को छूता चला जा रहा है. इससे लोगों का जीना दुबर हो चुका है. इंसान तो इंसान अब भगवान भी गर्मी के सितम से नहीं बच पा रहे हैं, इसीलिए काशी के मंदिरों में AC और कूलर लगाए गए हैं. वहीं, ​​मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

The heat of summer is at its peak in Varanasi and is continuously reaching higher heights. Due to this, people's life has become difficult. Humans are humans, now even Gods are not able to escape from the heat, that is why ACs and coolers have been installed in the temples of Kashi.