scorecardresearch

एक अनोखा बैंक जहां जमा किया जाता है मां का दूध, नवजात बच्चों को दे रहा है जीवनदान, देखें

आप ने तरह-तरह के बैंक देखे और सुने होंगे लेकिन कभी मिल्क बैंक के बारे में नहीं सुना होगा. आज हम आपको एक मिल्क बैंक के बारे में बता रहे हैं जिसमें मां का दूध जमा किया जाता है. प्रकृति ने मां और बच्चे के बंधन को मजबूत करने के लिए उन्हें मां के दूध की डोर से बांधा है. मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है. लेकिन ऐसी कई मां होती हैं जो किसी भी कारण से अपने बच्चे को दुग्धपान नहीं करा पाती. ऐसे में उस बच्चे की सेहत और जान दोनों खतरे में रहती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमारा मिल्क बैंक की शुरुआत की गई. देखें.

Breast milk is the best food for babies. But there are several mothers who are unable to feed their babies with breast milk. Keeping this in mind Amaara Milk Bank was started. Watch this video to know more.