scorecardresearch

Amaltas Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर होता है अमलतास, गर्मियों में खिलने वाला पीला फूल बढ़ाता है शहर की रौनक

गर्मियों में खिलने वाला अमलतास का पीला फूल शहरों और गांवों की रौनक बढ़ाता है। इस पेड़ के तने, छाल, पत्ती और जड़ों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. आयुर्वेद में इसे रोगनाशक कहा जाता है. अमलतास के फूल, पत्ते और छाल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं. यह पीलिया, बुखार और ल्यूकोडर्मा जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोगी है.