scorecardresearch

Amarnath Yatra: 1 जुलाई से शुरू होगी बाबा बर्फानी के पावन धाम की तीर्थयात्रा, जोरशोर से चल रहीं तैयारियां

1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है. यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा तक यात्रा में श्रद्धालुओं को सहूलियत हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

Amarnath Yatra is starting from 1st July. This journey will last for 62 days. The government has also released the schedule regarding the Amarnath Yatra. Registrations are being done for the journey through offline and online mode.