29 जून से इस साल की अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. अमरनाथ यात्रा की ओर जाने वाले रास्तों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जगह जगह जेसीबी मशीनों की मदद से बर्फ हटाई जा रही है.
This year's Amarnath Yatra is starting from 29th June. For which preparations are being made on war footing. The work of removing snow from the roads leading to Amarnath Yatra has been started.