3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए देश भर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. मध्य प्रदेश के भोपाल में भी श्रद्धालु जम्मू कश्मीर बैंक में पंजीकरण के लिए पहुँच रहे हैं और उनमें यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. भक्तों का कहना है कि "इस प्रकार का कोई डर नहीं है और पूरा भरोसा है. यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी और BRO के जवान रास्ते से बर्फ हटाने में जुटे हैं. देखें रिपोर्ट.