scorecardresearch

Cancer Treatment: गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों का कमाल, नई तकनीक से ठीक किया महिला का कैंसर

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल कैंसर के इलाज के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल शुरु किया है. इस तकनीक से कैंसर से पूरी तरह से खात्मा हो रहा है. साथ ही ये तकनीक ज्यादा सुरक्षित भी माना जा रहा है. हालांकि इलाज का ये तरीका थोड़ा महंगा जरूर है. लेकिन मरीजों के लिए संजीवनी से कम नहीं है. ऐसे में दोबारा सर्जरी महिला के लिए घातक हो सकती थी. तब डॉक्टरों ने क्रायोब्लेशन तकनीक को अपनाने का फैसला किया और उन्हें सफलता भी मिली. ट्यूमर पूरी तरह से खत्म हो गया.

Delhi's Sir Gangaram Hospital has started using new technology for cancer treatment. With this technique, cancer is being completely eradicated. Along with this, this technique is also considered to be more secure. However, this method of treatment is definitely a bit expensive. But it is no less than a lifeline for the patients. In such a situation, surgery again could be fatal for the woman. Then the doctors decided to adopt cryoablation technique and they also got success. The tumor was completely gone.