कल अपने जम्मू-कश्मीर दौरे की शुरुआत अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से मुलाकात से की. 4 महीने पहले परवेज अहमद डार ने देश की सुरक्षा में एक प्रहरी की भूमिका निभाते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी. CID के ऐसे ही वीर और जांबाज अफसर के परिवार के हर सदस्य से अमित शाह मिले. इस दौरान गृह मंत्री ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद की पत्नी फातिम अख्तर, बेटी और बेटे को ढांढ़स भी बंधाया. उन लोगों से अमित शाह ने ये भी कहा कि पूरे देश को परवेज अहमद की बहादुरी पर गर्व है. परिवार से 20 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान गृह मंत्री ने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी से जुड़े आधिकारिक दस्तावेज भी सौंपे. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे.
Amit Shah meets the family of martyr Inspector Parvez Ahmed Dar of CID. During this, the Home Minister also consoled Fatim Akhtar, daughter and son of Inspector Parvez Ahmed's wife. Amit Shah also told those people that the whole country is proud of Parvez Ahmed's bravery. During this 20-minute meeting with the family, the Home Minister also handed over official documents related to government jobs to the martyr's wife. Watch the video to know more.