scorecardresearch

Anant Ambani Padayatra: अनंत अंबानी ने पूरी की द्वारका पदयात्रा, रामनवमी पर द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने रामनवमी के दिन द्वारका में अपनी 9 दिन की पदयात्रा पूरी की. उन्होंने 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की यात्रा की. अनंत के साथ उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट भी थीं. तीनों ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. अनंत ने कहा, 'आप सबको श्री द्वारकाधीश आशीर्वाद दे और मेरा दर्शन हो चुका है और पदयात्रा का समर्पण हो चुका है'