scorecardresearch

Anant Ambani ने Lal Baug के Raja को चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट.. दिखी अनोखी भक्ति

मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए सुबह-सुबह उमड़ी भारी भीड़. बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया बप्पा का आशीर्वाद. लालबाग के राजा के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं ने चढ़ाया नगद, सोना, चांदी का चढ़ावा. लाल बाग के राजा के दरबार में भक्त हर रोज लाखों का चढ़ावा चढ़ाते हैं. चढ़ावे में नगद के अलावा सोने चांदी के गहने भी शामिल.