scorecardresearch

Anant Ambani: अनंत अंबानी ने घटाया था 108 किलो वजन, खास बातचीत में जानिए कि फिर कैसे बढ़ गया इतना वजन?

अनंत अंबानी ने 19 साल की उम्र में 208 किलो वजन से 18 महीने में 108 किलो कम किया. उन्होंने गुजरात के जामनगर में 3000 एकड़ में वंतारा अभयारण्य स्थापित किया है, जहाँ 200 हाथियों समेत हजारों पशु-पक्षियों का संरक्षण होता है. अनंत ने कहा, 'सेवा को बिज़नेस में मत जोड़ना। सेवा खाली सेवा होना चाहिए और बिज़नेस खाली बिज़नेस होना चाहिए.'