शुक्रवार को शुरू हुई अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी आज भी जारी रहेगी. आज प्री वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन जामनगर पहुंचे मेहमानों को कुछ नया अनुभव करने का मिलेगा. हर कार्यक्रम की अलग थीम होगी, जिसके मुताबिक गेस्ट को तैयार होना होगा. इतना ही नहीं इन अलग-अलग थीम के अलग कोड भी हैं. तो जामनगर में क्या है आज खास देखिये हमारी इस रिपोर्ट में.
Today's theme of Ananth-Radhika's pre-wedding ceremony is 'A Walk on the Wildlife', whose dress code is 'Jungle Fever'. That means guests will have to dress up like jungle creatures.