इन दिनों देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. इसी कड़ी में पंजाब के संगरुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी हेल्थ सुविधाओं के लिए एंबुलेंस की तैनाती की गई है. एंबुलेंस में तैनात ANM गुरप्रीत कौर बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. लेकिन जब ड्यूटी के वक्त उनकी बेटी का जन्मदिन आया तो, उन्होंने घर न जाकर एंबुलेंस में केक काटकर बेटी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर गुरप्रीत ने बेटी को वीडियो कॉल किया और अपने सहकर्मियों के साथ केक काटकर बेटी के जन्मदिन का जश्न मनाया.
Ambulances have been deployed for emergency health facilities in flood-affected areas in Sangrur, Punjab. ANM Gurpreet Kaur posted in an ambulance is providing help to the people in the flood-affected areas. Watch the Video to know more.