BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए भारत रत्न का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने अपने 'एक्स पोस्ट' में लिखा कि वो हमारे समय के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन हैं. देश के विकास के लिए उनका योगदान कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया था और वे देश के उपप्रधानमंत्री पद तक पहुंचे'.
Bharat Ratna has been announced for senior BJP leader Lal Krishna Advani. Prime Minister Narendra Modi himself gave the information by posting on social media. The Prime Minister wrote in his 'X Post' that he is the most respected statesman of our times. No one can forget his contribution to the development of the country.