scorecardresearch

कैलेंडर में शास्त्रीय संगीत की कहानी, हर महीने का पन्ना एक उस्ताद के नाम

कैलेंडर आमतौर पर नये साल पर दिन और महीने की तारीखों के बारे में जानने के लिए घर में रखे जाते हैं...लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कैलेंडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें भारत के शास्त्रीय संगीत के बारे में शानदार जानकारी भी मिलेगी. भारतीय शास्त्रीय संगीत की सबसे पुरानी शैली ‘ध्रुपद’ को लेकर रागगीरी के सालाना कैलेंडर का विमोचन आज पद्मश्री से सम्मानित ध्रुपद गायक उस्ताद वासिफुद्दीन डागर ने किया. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पंडित उदय भवालकर और उस्ताद बहाऊद्दीन डागर भी शामिल हुए. इस ख़ास कैलेंडर में ध्रुपद गायकी के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ साथ कई महान कलाकारों को शामिल किया गया है. इसमें स्वामी हरिदास, मियाँ तानसेन, बैजू बावरा से लेकर मौजूदा दौर के सभी बड़े ध्रुपद कलाकारों को जगह दी गई है.

The annual calendar of Raaggiri on 'Dhrupad', the oldest style of Indian classical music, was released today by Padma Shri awardee Dhrupad singer Ustad Wasifuddin Dagar. Pandit Uday Bhawalkar and Ustad Bahauddin Dagar also participated in this online program.