scorecardresearch

Haryana News: हरियाणा के आर्किटेक्ट ने कुल्हड़ से बनाई गर्मी रोकने वाली छत, देखिए ये खास रिपोर्ट

मिट्टी का कुल्हड़ सिर्फ चाय या लस्सी पीने के ही काम नहीं आता...ये गर्मी से राहत का परमानेंट इंतज़ाम भी करता है.दरअसल हरियाणा के सिरसा के रहने वाले आर्किटेक्ट गोकुल गोयल का दावा है कि उन्होंने मिट्टी के कुल्हड़ की मदद से छत पर एक ऐसा प्रोटेक्शन लेयर तैयार किया है जो सूर्य की गर्मी को कमरों में जाने से रोकती है...यानी इससे घर का तापमान तेज़ गर्मी में भी कम रहता है.