scorecardresearch

Indian Army Day 2025: सेना दिवस आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना को दी बड़ी सौगात

Indian Army Day 2025: देशभर में आज 77 वां थल सेना दिवस यानि आर्मी डे धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसकी धमक खास तौर पर पुणे में दिख रही है. पहली बार पुणे की धरती सेना दिवस परेड की गवाह बनी. 2023 से अलग अलग शहरों में सेना दिवस परेड मनाने का सिलसिला शुरू हुआ. इस साल पुणे को सेना दिवस परेड की मेजबानी मिली.