scorecardresearch

Kupwara Cross Country Championship: सेना घाटी में चला रही 'खेलो इंडिया फिट इंडिया' मुहिम, बड़ी संख्या में बच्चियों ने लिया हिस्सा

सेना ने इन दिनों 'खेलों इंडिया फिट इंडिया' मुहिम को घाटी में चला रही है. इसी सिलसिले में खेल और फिटनेस के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए सेना ने कुपवाड़ा के विलगाम में ये आयोजन करवाया. जिसमें 'हेल्थ इज़ वेल्थ' की सोच को अपने जीवन में अपनाते हुए घाटी की बेटियों ने पूरे जोश के साथ अपनी भागीदारी दी. इस क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में 13 से 14 साल की लगभग 122 बच्चियों ने पार्टिसिपेट किया. इस चैंपियनशिप में फर्स्ट आई कैंडिडेट को 5000 रुपये, दूसरी विजेता को 3000 रुपये, तीसरे नंबर पर आई कैंडिडेट को 1000 रुपये, जबकि कॉन्सोलेशन प्राइज के रूप में 7 प्रतिभागियों को 300-300 रुपये दिए गए.

Cross Country Championship was organized by the Army in Kupwara, Kashmir. In which about 122 girls of 13 to 14 years of age happily participated with full energy.