scorecardresearch

Sikkim में 500 लोगों के लिए देवदूत बने सेना के जवान, बर्फबारी में फंसे पर्यटकों की बचाई जान

ईस्ट Sikkim जिले में अचानक बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक Nathu La के पास फंस गए. त्रिशक्ति कोर के सैनिक शून्य से नीचे के तापमान का सामना करते हुए बचाव के लिए सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में पहुंचे. उन्होंने फंसे हुए पर्यटकों की मदद की.

A large number of tourists got stuck near Nathu La after sudden snowfall in East Sikkim district. Braving sub-zero temperatures, soldiers of Trishakti Corps reached the hilly areas of Sikkim for rescue. He helped the stranded tourists.