महाकुंभ 2025 की तैयारियां अपने चरम पर हैं. आज बात करेंगे सुरक्षित कुंभ और डिजिटल कुंभ की जिसके तहत ली जा रही है एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद. महाकुंभ में ऐसा पहली बार होगा जब AI तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. महाकुंभ 2025 के दौरान मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी. पहली बार इस भव्य आयोजन को इतने बड़े पैमाने पर डिजिटल किया जा रहा है, जिसमें प्रबंधन और सुरक्षा बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लाभ उठाया जा रहा है.