जनकपुर में कलाकारों ने अनाज से राम-सीता की तस्वीर बनाईं हैं. राम सीता की तस्वीर बनाने में 101 क्विंटल अनाज का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने के लिए 11 प्रकार के अनाजों का प्रयोग किया गया है. ये कलाकृति 10 हजार 800 सौ फीट की बनाई गई है. देखिए इस अद्भुत तस्वीर की एक झलक.
In Janakpur, artists have made pictures of ram sita from grains. 101 quintals of grains have been used in making the picture of ram sita. 11 types of grains have been used to make it.