scorecardresearch

Arvind Kejriwal: ईडी ने नहीं मांगी आगे की कस्‍टडी, तिहाड़ के जेल नंबर-2 में रहेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में अरेस्‍ट हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी ने आगे कस्‍टडी की मांग नहीं की. इसके बाद उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय लिया गया. सीएम केजरीवाल तिहाड़ के जेल नंबर-2 में रहेंगे. यहीं से वह दिल्‍ली सरकार भी चलाएंगे. जेल में शिफ्ट करने से पहले केजरीवाल की मेडिकल जांच की गई.

The ED did not demand further custody of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, who was arrested in the Delhi liquor scam case. After this it was decided to send him to judicial custody. CM Kejriwal will remain in jail number-2 of Tihar.