दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी जमानत बढ़वाने के लिये सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल नेे इस मांग के लिए अपनी सेहत का हवाला दिया है. इस मांग ने दिल्ली की सियासत पर क्या असर डाला है, देखिए इस रिपोर्ट में.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has approached the Supreme Court to increase his interim bail for another week. Kejriwal has cited his health issues for this demand. Watch how this demand has impacted the politics of Delhi.