scorecardresearch

Tulip Festival: आम लोगों के लिए खुला एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन, श्रीनगर में आई बहार

श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन अब आम लोगों और सैलानियों के लिए खोल दिया गया है और यहां ट्यूलिप फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. क्योंकि इन दिनों यहाँ ट्यूलिप के फूल पूरे शबाब पर हैं. सर्दियां खत्म होने के बाद बसंत के दरम्यान गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही ट्यूलिप के फूल खिलते हैं. कश्मीर का वातावरण इन फूलों के लिए खासतौर से मुफीद होता है.

The Tulip Festival has started in kashmir. Because these days tulip flowers are in full swing here. After the end of winter, tulip flowers bloom with the beginning of the summer season during spring.