गुजरात के द्वारका तट पर एएसआई की अंडरवाटर आर्कियोलॉजी विंग की टीम भगवान कृष्ण की प्राचीन नगरी के अवशेषों की खोज में जुटी है। टीम ने गोमती नदी के किनारे डाइविंग ऑपरेशन किए हैं और पहले से मिले अवशेषों का अध्ययन किया है। एएसआई की टीम द्वारका और आसपास के पुरातात्विक स्थलों का व्यवस्थित अध्ययन कर रही है ताकि इस क्षेत्र के इतिहास के अनजान पन्नों को सामने लाया जा सके।