scorecardresearch

Assam Bihu Dance: बिहू कलाकारों ने एक ही दिन में अपने नाम किए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 हजार से ज्यादा कलाकारों ने बांधा समां..देखें तस्वीरें

असम की लोक संस्कृति की अनूठी पहचान बिहू ने नया कीर्तिमान रच दिया है. एक मंच पर जब एक साथ 11 हजार से ज्यादा कलाकारों ने अपनी संस्कृति और परंपरा को दुनिया के सामने रखा तो सबकी निगाहें थम सी गई. इसके साथ ही बिहू ने अपनी पहचान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दी है. गुवाहाटी के सरुसाजई में रंग बिरंगी पोशाक पहने 11 हजार 304 नर्तकों और ढोल वादकों एक साथ बिहू परफॉर्म कर अनोखा समां बांध दिया.

Assam created two Guinness World Records at the same venue on Thursday. Watch this video to know more about the story.