scorecardresearch

मास्क से लेकर तलवार तक... Assamese Culture का अहम हिस्सा है Bamboo Art

असम का बैम्बू आर्ट देशभर में काफी लोकप्रिय हो चुका है. इसके लिए खास ट्रेनिंग की भी जरूरत होती है. बांस की कटिंग से लेकर इसे किसी आकृति में ढालने तक के लिए प्रैक्टिस की बेहद जरूरत होती है. और इन सबके अगुआ बन रहे हैं असम के बैम्बू मैन मोहन सैकिया. जो यहां की इस लोककला की विरासत को नया विस्तार देने में जुटे हैं. उन्होंने बांस का उपयोग करके बोरगीत, गुनोमाला, अहोम साहित्य जैसी कई अन्य रचनाएं लिखी हैं. साथ ही बांस से 10 परिधान भी बनाए हैं.

Bamboo art of Assam has become very popular across the country. Special training is also required for this. From cutting bamboo to molding it into any shape, a lot of practice is required. And becoming the leader of all these. Bamboo Man of Assam Mohan Saikia. Who are engaged in giving new expansion to the heritage of this folk art here. He has written many other works like Borgeet, Gunomala, Ahom literature using bamboo. Besides, 10 garments have also been made from bamboo.